बरेली थाना क्षेत्र में 17 सितंबर की रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम गुरारिया निवासी यशवंत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर, पैर और पीठ में चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से पहले बरेली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज उपरांत आने पर थाने में रिपोर्ट की।