चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गाँव में शनिवार को विवादित अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया। लंबे समय से ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे और कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके थे। आज सुबह करीब 11 बजे उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक, तहसीलदार, डूंगला थाना प्रभारी अमृत लाल मीणा व मंगलवाड़ थाना प्रभारी भगवानलाल मेघवाल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।