चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय में एक झण्डा एक डण्डा संघर्ष संगठन की ओर से सरदारशहर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने अवैध रूप से खेले जा रहे झंडी मंडी, तीन पती जुआ सट्टा एवं देह व्यापार के कारोबार को बन्द करवाने की मांग को लेकर एसपी के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा।