रेवदर में श्री नामदेव छिपा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन स्थित श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में हुआ जहां आम बैठक में सर्व समिति से भीमाराम को अध्यक्ष चुना गया तो सचिव पद पर पोपटलाल को जिम्मेदारी दी गई वही कार्य करने में टेकचंद और चंपालाल मकवाना जोधपुर को उपाध्यक्ष बनाया गया विनोद कुमार नागनी को कोषाध्यक्ष और पोपटलाल को सचिव पर नियुक्त किया गया