आजमगढ़ जनपद के रौनापार क्षेत्र के देवारा खास राजा के गोला नवनिर्मित पुल के पास मंगलवार को घाघरा नदी में नहाते समय चांदपट्टी मेहरा गांव निवासी युवक गहरे पानी में डूब गया । सूचना पाकर मौके पर परिजनों सहित स्थानीय पुलिस पहुंची । नदी में डूबे युवक का तलाश मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे जारी था । ओसामा उम्र लगभग 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था ।