झारखंड के उपराजधानी दुमका में वृद्ध दंपति की हत्या का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है,चोरकट्टा गांव में नवगोपाल साहा और उनकी पत्नी बिमू बाला साहा की हत्या उनके ही छोटे दामाद सुबल साहा ने पैसों के लालच और पुरानी रंजिश के कारण दामाद ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।