चवरी के 10+2 विद्यालय से पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले में सतसा गांव निवासी नाबालिक युवति के पिता के द्वारा कोचस थाने में शादी के नियत से अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। उनके द्वारा वर्तमान पता सतसा गांव के रहने वाले अंकित कुमार पर शादी के नियत से बहला फुसला कर अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है।