बांसवाड़ा -उदयपुर मुख्य मार्ग पर टिंबागामड़ी गांव के हाइवे पर बस स्टेशन के पास सड़क किनारे लगे विधुत ट्रांसफार्मर के पास शंकर भाई चरपोटा निवासी टिंबागामडी कि भैंस चरने के दौरान दोपहर मे करंट कि चपेट में आने से मौके पर ही भैंस की मौत हो गई। बुधवार दोपहर 2:30 बजे मिली जानकारी अनुसार भैंस मालिक गरीब शंकर भाई द्वारा उक्त भैंस कर्ज लेकर एक लाख रुपयों मे खरीदी थी।