मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुरैना के पिपरसेवा में हो रहा हाइड्रोजन निर्माण इकाई का भूमि पूजन नई औद्योगिक क्रांति, नई ऊर्जा क्रांति और नए मध्य प्रदेश की नींव है ,मुरैना की ऐतिहासिक धरती पर स्थापित हो रही यह इकाई चंबल क्षेत्र की नई विकास यात्रा का प्रतीक बनेगी ,चंबल की भूमि उपजाऊ और कमाऊ होने के साथ टिकाऊ भी है।