बिजयपुर थाना पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश गोकुल भील को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस्सी थाना क्षेत्र में दर्ज एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में वांछित था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में बस्सी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो डोडाचूरा जब्त किया था।