बदायूँ मेरठ हाइवे के मुजरिया चौराहे पर रोडवेज बस नें बाइक सवार 03 लोगों को रोंदा, हालत नाजुक, सूचना पर पहुंचे मुजरिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने एंबुलेंस का इंतजार ना करके 03 घायल युवकों को अपनी गाड़ी से बिल्सी के सीएचसी में भर्ती कराया और जान बचाई, रोडवेज के नीचे बाइक आने सें क्षतिग्रस्त हो गयी है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।