बसरिया गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटने और 15 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित लखन के पिता ने बताया कि रकम बकरा बेचने से मिली थी। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने अब तक न तो मेडिकल कराया और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई की है।