रहरा क्षेत्र के गांव निवासी की बेटी घर में कपड़ों पर प्रेस कर रही थी । अचानक कहीं से एक युवक गांव का ही निवासी आधार कार्ड और पेन कार्ड लेने के बहाने से घर में घुसकर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। और मना करने पर नहीं मान नहीं रहा। फिर शोर मचाया तो घर के बाहर बैठे पिता को जब इस बात का पता चला तो जब घर में जाकर देखा तो घर में छिप कर बहार की ओर भागा।