भुरकुंडा भदानीनगर, बासल सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हरितालिका तीज पर्व भक्तिभाव से मनाया गया। इस मौके पर घरों और क्षेत्र के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु महिलाएं पहुंची। तीज पर्व पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति लेकर दिन-रात निर्जला की दीघार्यु कामना की और उपवास रहीं।