खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मनियरा स्थित आनंद रिजॉर्ट रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग सहायक आयुक्त सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पनीर और डोसा संग्रहित कर लैब भेजा। वहीं साफ सफाई को लेकर रेस्टोरेंट संचालक को दी नोटिस। इस दौरान 11 बोतल सोया सॉस एक्सपायरी पाया गया जिस टीम ने नष्ट कराया। यह जानकारी सूचना विभाग ने शुक्रवार की सायं 5:30 बजे दी है।