बिजनौर में शनिवार की दोपहर करीब 12:00 मंडावर थाना क्षेत्र के गांव गिदडपुरा निवासी रणवीर ने गृह क्लेश के चलते रावली गंगा बैराज में चलांग लगा दी गंगा किनारे साइकिल खड़ी मिली तो परिजनों ने गंगा में तलाशना शुरू कर दिया देर शाम तक भी पुलिस और गोताखोरों की टीम रणवीर की तलाश कर रही थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई