फर्रुखाबाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी उतरने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप तेज होने लगा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने राहत शिवरों और प्रभावित गांवों में कैंप लगाकर जांच शुरू कर दी है। अब तक 115 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिन में बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मिले हैं। जांच में सामने आया। कि 13 लोग डायरिया से ग्रसित हैं।