विनय सिंह भदौरिया निवासी- सतपुली द्वारा कोतवाली लैंसड़ाउन में पत्र दिया । जिसमें बताया कि विकास निवासी-बिजनौर द्वारा वादी के पोकलैंण्ड व अन्य प्राइवेट मशीनों से डीजल चोरी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली लैसंडाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।