सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया है एटीएस बख्तर बंद गाड़ी में बैठक उसे रामगढ़ कोर्ट में ले आई है रामगढ़ जिले के पतरातु भदानी नगर थाने मैं रंगदारी को लेकर दर्ज मामले में पेशी के लिए लाया गया है संदीप बर्तम acjm के कोर्ट में मयंक सिंह को पेश किया जाना है और उसके बाद यह पता चल पाएगा कितने दिन रिमांड है