रिसाली में दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर में छग झेरिया यादव समाज का अभिनंदन समारोह की शुरुआत रेली के माध्यम से हो गई है। आज रविवार शाम 4 बजे मामले की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई है मामला आज का ही बताया जा रहा है जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव का भव्य स्वागत डी पी एस चौक रिसाली से कार्यक्रम स्थल तक राउत नृत्य के माध्यम से लाया गया।