थाना क्षेत्र के सोमी के निकट बनास नदी में मंगलवार रात्रि कार बहने की हुई घटना में लापता 6 वर्षीय बालिका रूत्वी पुत्री हेमराज गाडरी का घटना के चौथे दिन शनिवार शाम 7 बजे तक भी पता नहीं चला। रेस्क्यू टीमें दिनभर बनास नदी में तलाशती रही। टीमों ने शनिवार को पहुंना,ऊंचा एनिकटों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गोताखोरों ने भी तलाश किया लेकिन रूत्वी का पता नहीं चला।