जिले के लक्ष्मीपुर गांव में कोबरा के डसने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। बुधवार की सुबह 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक बालिका बिजली कट जाने के बाद बिस्तर से नीचे उतरकर जमीन पर सो रही थी। इसी दौरान 6 फीट लंबे कोबरा ने बालिका को डस लिया।