जटवा मध्य विद्यालय में शनिवार राजस्व महाभियान का शिविर लगाया गया,ग्रामीणों ने कहा तारीख बढ़ाई जाए।जानकारी देते हुए अजमत अली,सज्जाद आलम सहित अन्य ने 4 बजे बताया कि शुक्रवार व शनिवार दो दिनों में कुल 5 सौ लोगो ने कागजात जमा किये है।जबकि जनेरवा पंचायत में 4 हजार से ज्यादा जमाबन्दीदारो का कागजत जमा नही हो पाया है।CO रोहन रंजन सिंह ने कहा वरीय अधिकारी से बात होगी।