बांका शहर के जगतपुर सिंचाई कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर शव को दीवाल के किनारे रखकर ऊपर से नमक डाल दिया गया। शुक्रवार की सुबह 9 बजे लोगों को दुर्गंध लगी तो लोगों ने जांच पड़ताल किया तो देखा कि दीवाल के किनारे एक युवक का शव पड़ा है और ऊपर से नमक छीटा हुआ है। मृतक युवक की पहचान जगतपुर वार्ड नंबर 26 के संजय झा के पुत्र अंकित झा के रूप हुई।