आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता व पूर्व प्रत्याशी राम अधार राय ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की जड़ें खोदकर देश में राजतंत्र स्थापित करने की साजिश कर रही है। पार्टी नेता श्री राय ने कहा कि पहले चुनाव जीतने के लिए हर तरह की तिकड़म की जाती है। फिर भी जहां हार होती है, वहां मंत्रियों और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जाता है।