मंडी में शनिवार को गणेश चतुर्थी का 10 दिवसीय उत्सव संपन्न हो गया। शहर के सभी प्रसिद्ध गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार शाम 7 बजे तक ब्यास नदी में किया गया।सिद्ध गणपति मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा ब्यास किनारे तक पहुंची। टारना, स्कूल बाजार, मंगवाई, बंगलेश्वरी और नीलकंठ मंदिर समेत अन्य गणेश मंडलों ने भी विसर्जन के लिए प्रतिमाएं लाईं।