जब परिजनों ने शव खोला तो सबकी रूह कांप उठी। मासूम बच्ची के दाहिने हाथ की चारों उंगलियाँ चूहों द्वारा खाई जा चुकी थीं। यह केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि मानवता की हत्या का जीता-जागता प्रमाण है। सोचिए… जिस तरह अंगुली में सुई चुभ जाए तो इंसान दर्द से कराह उठता है, यह सोचकर ही दिल दहल जाता है।इस दर्दनाक घटना के बावजूद अस्पताल प्रशासन और बड़े अधिकारियों को बचाने का ख