बिजनौर में आज रविवार को शाम करीब 5:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड पर मांग रहे फर्जी किन्नर को किन्नरो ने पकड़ लिया और पड़कर पुलिस को सौंप दिया। बाद में थाना प्रभारी निरीक्षक ने किन्नरों का आपसी समझौता कर दिया है। पकड़े गए किन्नर ने माफी मांग कर आगे से बिजनौर इलाके में ना मांगने की बात कही है। किन्नरों के ग्रुप ने उसे आगे से हिदायत देकर आने दिया है