डोडरेपाल, डिलमिली, मंडवा जलप्रपात और दरभा मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क नेशनल हाईवे 63 बुरी तरह टूट गी थी,. इसके क्षतिग्रस्त होने से इन सभी जगहों पर आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। दरअसल बस्तर जिले में बीते 26 अगस्त को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थी. इस भयावह बाढ़ से जनहानि के साथ-साथ कई घर और सड़कें भी बह गए थे।