जोधपुर जिले के पांचला खुर्द के सामेरी भाखरी गांव में शुक्रवार को बुजुर्ग महिला सुगनीदेवी (72) की शवयात्रा ढाई-तीन फीट पानी से होकर निकली। महज छह दिन पहले भी इसी गांव में जोगसिंह भाटी (82) की अंतिम यात्रा इसी हालात में गुजरी थी। भारी बारिश के बाद तिंवरी क्षेत्र के चेराई और महादेव नगर क्षेत्र में पानी भर गया है।