प्रतापगढ़ जनपद के बरहदा निवासी बाबूराम का बेटा धर्मेंद्र बुधवार को किसी काम से प्रतापगढ़ गया था। शाम करीब 5 बजे वह वापस घर लौट रहा था। रास्ते में दरियापुर पावर हाउस तिराहे के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर गंभीर घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। वहीं कार का अगला पहिया भी फट गया और कार वहीं रुक गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।