सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियान शिविर में विशेष योग्यजनों को मिले ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र व सहायक उपकरण मुख्यमंत्री के निर्देशन में विशेष योग्यजन को जिला कलक्टर ने स्वयं किया सहायक उपकरणों का वितरण, बढ़ाया हौंसला मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में ’’सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियान हुआ।