वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के खिल्लुपुर गांव से एक चोरी की घटना सामने आई है। रविवार की रात लगभग 12 बजे चोरों ने रामसूरत पटेल के घर को निशाना बनाया। रामसूरत पटेल अपने परिवार के साथ विंध्याचल सीतामढी कालि खोह दर्शन के लिए गए थे। रविवार की देर रात वापस लौटने के बाद सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गए। सोमवार सुबह जब जागे तो अलमारी का ताला टूटा मिला। अलमारी