रमाला पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि चैकिंग के दौरान 1 अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 किलो अवैध गांजा (कीमत लगभग 50,000 रूपये) बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलाब पुत्र इलियास निवासी अशरफाबाद थल का आपराधिक इतिहास है। जिस पर विभिन्न जनपदों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।