मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक हादसा हुआ। रक्सौल से सीतामढ़ी जा रही बीसीएन ट्रेन की चपेट में आने से 20 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी अफताब अली के अनुसार बकरियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और पूरा झुंड उसकी चपेट में आ गया।