मंडी जिले में भारी बारिश के कारण बाली चौकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत राहला में भूस्खलन से व्यापक नुकसान हुआ है। भूस्खलन से पंचायत क्षेत्र में लगभग 30 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 31 अगस्त को क्षेत्र में उच्चताप ऊर्जा वितरण लाइन के दो टावर (संख्या 39 और 40) पूरी तरह नष्ट हो गए। टावरों की गिरी तारों से आसपास के 4 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।