नवाबगंज के लक्ष्मण पूर्व में बाढ़ के पहले पानी में डूब कर किस की मौत हो गई किस बुधवार रात खेत देखने की बात कह कर घर से निकला था देर रात तक वापस नहीं लौटा तो पर जिन्होंने खोजबीन शुरू की गुरुवार सुबह 9 बजेगांव के पास रा हगिरो शव को उतरता हुआ देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।