ग्राम नोबई में बांध में नाव पलटने से युवक डूब गया। परिजन जिसे रविवार शाम 04 बजे भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचेम जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार नोबई निवासी 18 वर्षीय युवक अपने परिजन के साथ चारा लेकर नाव से घर लौट रहा था तभी बांध में नाव पलट गई और युवक डूब गया। परिजन जिसे भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।