रसड़ा की ऐतिहासिक रामलीला ने सोमवार की रात एक बार फिर अपने अद्भुत और जीवंत मंचन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम और रावण की सेनाओं के बीच हुए भीषण युद्ध और विभीषण-रावण संवाद का ऐसा मंचन हुआ कि दर्शक देर रात तक तालियों और "जय श्रीराम" के जयकारों से मैदान गूंजाते रहे। रामलीला मैदान में सोमवार की रात करीब 11 बजे तक हजारों की भीड़ मौजूद रही।