अंतू थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव के रहने वाले अशोक कश्यप की पुत्री तनु कश्यप 17 वर्ष पास स्थित कालेज में पढ़ाई करती थी। घर वालों के अनुसार रविवार की रात बारिश हो रही थी।उनकी पुत्री कमरे के अंदर चारपाई पर सो रही थी।आधी रात सोते समय विषैले सर्प ने किशोरी को काट लिया।काटने का अहसास होने पर वह उठकर चीखने लगी।और सर्प के काटने की बात परिजन को बताई ।