चांदीनगर पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे बताया कि शनिवार को खासपुर निवासी कौशिंद्र व कपिल की मदद से ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने के प्रयास में एक आरोपी शारुख पुत्र शौकीन निवासी झलावा निवाड़ी गाजियाबाद को पड़कर थाने लाया गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई 1 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुई।