आज शुक्रवार को 5:23 के आसपास एक्सियन डोडरा क्वार श्री नरेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए कहा। टिक्करी के समीप डोडरा क्वार सड़क मार्ग पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। हालांकि अभी विभाग के द्वारा सड़क मार्ग को खोल दिया गया है। मगर फिर भी यहां पर बार-बार भूस्खलन होता जा रहा है। इसलिए उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि रात के समय अनावश्यक यात्रा ना करें।