संयुक्त टीम ने कृषि सेवा केंद्रों का किया निरीक्षण,4केंद्रों क़ो नोटिस जारी बलौदाबाजार,1 अगस्त 2025 आज दिन आज दिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संयुक्त टीम ने पलारी एसडीम दीपक निकुंज के नेतृत्व में पलारी अनुविभाग़ अंतर्गत क़ृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमिता पाए जाने पर 3 केंद्रों क़ो नोटिस जारी किया गया