बिल्हौर तहसील के ग्राम सिं द्यौली में ग्राम सभा की जमीन और तालाब पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है ग्राम प्रधान नीलम कटिहार ने उप जिलाधिकारी बिल्हौर को शिकायती पत्र सोपा है पप्रधान ने मौके पर जाकर इसका विरोध भी किया ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 11:00 बताएं कि समय रहते कार्रवाई न होने सेतालाब औरग्राम सभा की जमीन पूरी तरह से दबंगों के कब्जे में चली जाएगी