सोजत शहर मैं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें काफी युवक एक युवक के साथ बाइक विवाद को लेकर मारपीट कर रहे हैं वहीं कुछ लोग बचते भी नजर आ रहे हैं । घटना सोजत के रामेला तालाब के निकट की बताई जा रही है । वायरल हुए वीडियो को लेकर सोजत पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है । लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल की बात को लेकर मारपीट घटना सामने आई है।