द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा तोली में बिना जानकारी संयुक्त खातों की जमीन की रजिस्ट्री होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पहाड़ में भूमि की खरीद-फरोख्त हो रही है। कई ग्रामीणों की संयुक्त भूमि बिक चुकी है और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर 2 बजे कोटद्वार तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात की।