जल्लूपुर सिहोर में ग्रामीण सहकारी समिति को बंद कर पीछे से ब्लैक में यूरिया खाद बेचने का आरोप लगा है। आरोप है ग्रामीणों को खाद न होने का हवाला देकर केंद्र को बंद कर रखा है। रविवार को ग्रामीण व्यक्ति रास्ते से गुजर रहा था। इसी बीच केंद्र बंद था और पीछे के रास्ते से सचिव की गैर मौजूदगी में ई रिक्शा में यूरिया के बोरे लोड किये जा रहे थे।