मेहसी थाना क्षेत्र के सुलसाबाद गांव में चोरों ने निरंजन उपाध्याय के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दीए हैं। घटना को लेकर पिड़ित ने थाना में आवेदन दिया हैं। दीए आवेदन में बताया हैं की अलमीरा को तोड़कर उसमे रखे करीब 10 लाख रुपए किमत के कीमती आभूषण एवं 27 हजार रुपए नगद चोरी कर चोर फरार हो गए। जानकारी बुधवार सुबह करीब 11 बजे मिली।