चौपारण के चयकला मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर के पिता का निधन। चौपारण थाना क्षेत्र के चयकला में मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर के पिता का बुधवार अहले सुबह 1:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। दोपहर 2 बजे चयकला में जनाजे की नमाज अदा की गई। निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है।