8 सितंबर सोमवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है किकलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कोदो की खराब फसल को नष्ट करने के निर्देश दिए है। उन्होने वन विभाग,राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग से कहा कि अपने क्षेत्रांतर्गत भ्रमण करे,एवं किसानो को समझाईश दें कि खराब कोदो की फसल को जानवरों से दूर रखें और स्वयं नष्ट करें,